21-10-2020 today's thought
Never give up, I can
*👇👇आज का प्रेरक प्रसंग 👇👇*
सदैव श्रेष्ठ जनों की सलाह लेनी चाहिए। राजा का सचिव गलत सलाह देगा तो राजा का पतन होते देर न लगेगी। जैसे आपके सलाहकार होगें आपका जीवन उसी दिशा में निकल पड़ेगा।
आपके जैसे सलाहकार होते हैं वैसे ही आपके विचार होते हैं उसी अनुरूप आपके कर्म होते हैं। कर्म का फल भुगतना ही पड़ता हैं। अतः अच्छे जनों का संग करें। जिससे जीवन सद्मार्गीय हो। परिश्रमी हो।
जीवन मे कठिन परिश्रम के बिना आप कभी भी सफल नहीं हो सकते। यदि आपको बिना परिश्रम के प्राप्त हो भी जाये तो समाज में आपकी ज्यादा प्रतिष्ठा नहीं होगी।
कुछ लोग हमेशा ख़ुश व संतुष्ट रहते हैं,
इसलिए नहीं की उनके जीवन में
सबकुछ ठीक होता है,
बल्कि उनकी सोच हर हाल में
सकारात्मक होती है
मोह में पडने के बाद
हम बुराइयाँ नही देख
पाते और घृणा में हम
अच्छाइंया नहीं देख पाते।
जब मन ही अंधा हो,तो
आँखे किसी काम की नहीं रहती .......!
जीवन...एक ऐसा रंगमंच है...!!
जहाँ किरदार को...खुद नही पता होता....!!
कि अगला दृश्य...क्या होगा....!!
“जीवन में खुशी का अर्थ लड़ाइयाँ लड़ना नहीं, बल्कि उन से बचना है ।
कुशलता पूर्वक पीछे हटना भी अपने आप में एक जीत है क्योकी,
"अभिमान" की ताकत फरिश्तो को भी "शैतान" बना देती है, और
"नम्रता" साधारण व्यक्ति को भी "फ़रिश्ता" बना देती है ।
हस्तरेखा भी कितनी
अजीब है ,हाथ में हमारे है मगर
समझ में दुसरों को आती है
"दवा जेब में नहीं..
शरीर में जाए तो असर होता है .
वैसे ही..
अच्छे विचार मोबाइल में नहीं..
ह्रदय में उतरे तो जीवन सफल होता है .
*आज का चिंतन*👇
*चलते रहे कदम तो किनारा जरुर मिलेगा,अन्धकार से लड़ते रहै तो सवेरा जरुर खिलेगा,जब ठान लिया मंजिल पर जाना रास्ता जरुर मिलेगा,ए राही न थक चल एक दिन समय जरुर फिरेगा,विचार अगर अच्छे है,तो अपना मन-ही मंदिर है,आचरण अगर अच्छा है,तो अपना तन-ही मंदिर है,व्यवहार अगर अच्छा है,तो अपना धन-ही मंदिर है,और यह तीनों अगर अच्छे है,तोअपना जीवन-ही मंदिर है.!!*
*!! सदैव प्रसन्न रहिए,!!
*!! जो प्राप्त है पर्याप्त है !! *😊😊😊
------------------------------------------------------------
English translation :-
Never give up, I can
😊😊👍
टिप्पणियाँ