24-10-2020 today's story

Never give up, I can

👇👇 आज का प्रेरक प्रसंग 👇👇*


                        *!! झूठी शान !!*

^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

                     

                

एक जंगल में पहाड़ की चोटी पर एक किला बना था। किले के एक कोने के साथ बाहर की ओर एक ऊंचा विशाल देवदार का पेड था। किले में उस राज्य की सेना की एक टुकडी तैनात थी। देवदार के पेड़ पर एक उल्लू रहता था। वह भोजन की तलाश में नीचे घाटी में फैले ढलवां चरागाहों में आता। चरागाहों की लम्बी घासों व झाडियों में कई छोटे-मोटे जीव व कीट-पतंगे मिलते, जिन्हें उल्लू भोजन बनाता। निकट ही एक बडी झील थी, जिसमें हंसों का निवास था। उल्लू पेड़ पर बैठा झील को निहारा करता। उसे हंसों का तैरना व उडना मंत्रमुग्ध करता। वह सोचा करता कि कितना शानदार पक्षी हैं- हंस। एकदम दूध-सा सफेद, गुलगुला शरीर, सुराहीदार गर्दन, सुंदर मुख व तेजस्वी आंखें। उसकी बड़ी इच्छा होती किसी हंस से उसकी दोस्ती हो जाए।


एक दिन उल्लू पानी पीने के बहाने झील के किनारे उगी एक झाड़ी पर उतरा। निकट ही एक बहुत शालीन व सौम्य हंस पानी में तैर रहा था। हंस तैरता हुआ झाड़ी के निकट आया।


उल्लू ने बात करने का बहाना ढूंढा “हंस जी, आपकी आज्ञा हो तो पानी पी लूं। बड़ी प्यास लगी है।”


हंस ने चौंककर उसे देखा और बोला “मित्र! पानी प्रकृति द्वारा सबको दिया गया वरदान है। इस पर किसी एक का अधिकार नहीं।”


उल्लू ने पानी पीया। फिर सिर हिलाया जैसे उसे निराशा हुई हो। हंस ने पूछा “मित्र! असंतुष्टनजर आते हो। क्या प्यास नहीं बुझी?”


उल्लू ने कहा “हे हंस! पानी की प्यास तो बुझ गई पर आपकी बातों से मुझे ऐसा लगा कि आप नीति व ज्ञान के सागर हैं। मुझमें उसकी प्यास जग गई हैं। वह कैसे बुझेगी?”


हंस मुस्कुराया “मित्र, आप कभी भी यहां आ सकते हैं। हम बातें करेंगे। इस प्रकार मैं जो जानता हूं, वह आपका हो जाएगा और मैं भी आपसे कुछ सीखूंगा।”


इसके पश्चात हंस व उल्लू रोज मिलने लगे। एक दिन हंस ने उल्लू को बता दिया कि वह वास्तव में हंसों का राजा हंसराज हैं। अपना असली परिचय देने के बाद हंस अपने मित्र को निमन्त्रण देकर अपने घर ले गया। शाही ठाठ थे। खाने के लिए कमल व नरगिस के फूलों के व्यंजन परोसे गए और जाने क्या-क्या दुर्लभ खाद्य थे, उल्लू को पता ही नहीं लगा। बाद में सौंफ-इलाइची की जगह मोती पेश किए गए। उल्लू दंग रह गया।


अब हंसराज उल्लू को महल में ले जाकर खिलाने-पिलाने लगा। रोज दावत उड़ती। उसे डर लगने लगा कि किसी दिन साधारण उल्लू समझकर हंसराज दोस्ती न तोड़ लें।


इसलिए स्वयं को हंसराज की बराबरी का बनाए रखने के लिए उसने झूठ-मूठ कह दिया कि वह भी उल्लूओं का राजा उल्लूक राज हैं। झूठ कहने के बाद उल्लू को लगा कि उसका भी फर्ज बनता हैं कि हंसराज को अपने घर बुलाए।


एक दिन उल्लू ने दुर्ग के भीतर होने वाली गतिविधियों को गौर से देखा और उसके दिमाग में एक युक्ति आई। उसने दुर्ग की बातों को खूब ध्यान से समझा। सैनिकों के कार्यक्रम नोट किए। फिर वह चला हंस के पास। जब वह झील पर पहुंचा, तब हंसराज कुछ हंसनियों के साथ जल में तैर रहा था। उल्लू को देखते ही हंस बोला “मित्र, आप इस समय?”


उल्लू ने उत्तर दिया “हां मित्र! मैं आपको आज अपना घर दिखाने व अपना मेहमान बनाने के लिए ले जाने आया हूं। मैं कई बार आपका मेहमान बना हूं। मुझे भी सेवा का मौका दो।”


हंस ने टालना चाहा “मित्र, इतनी जल्दी क्या हैं? फिर कभी चलेंगे।”


उल्लू ने कहा “आज तो आपको लिए बिना नहीं जाऊंगा।”


हंसराज को उल्लू के साथ जाना ही पडा।


पहाड़ की चोटी पर बने किले की ओर इशारा कर उल्लू उड़ते-उड़ते बोला “वह मेरा किला हैं।” हंस बड़ा प्रभावित हुआ। वे दोनों जब उल्लू के आवास वाले पेड़ पर उतरे तो किले के सैनिकों की परेड शुरु होने वाली थी। दो सैनिक बुर्ज पर बिगुल बजाने लगे। उल्लू दुर्ग के सैनिकों के रोज के कार्यक्रम को याद कर चुका था इसलिए ठीक समय पर हंसराज को ले आया था। उल्लू बोला “देखो मित्र, आपके स्वागत में मेरे सैनिक बिगुल बजा रहे हैं। उसके बाद मेरी सेना परेड और सलामी देकर आपको सम्मानित करेगी।”


नित्य की तरह परेड हुई और झंडे को सलामी दी गयी। हंस समझा सचमुच उसी के लिए यह सब हो रहा हैं। अतः हंस ने गदगद होकर कहा “धन्य हो मित्र। आप तो एक शूरवीर राजा की भांति ही राज कर रहे हो।”


उल्लू ने हंसराज पर रौब डाला “मैंने अपने सैनिकों को आदेश दिया हैं कि जब तक मेरे परम मित्र राजा हंसराज मेरे अतिथि हैं, तब तक इसी प्रकार रोज बिगुल बजे व सैनिकों की परेड निकले।”


उल्लू को पता था कि सैनिकों का यह रोज का काम हैं। दैनिक नियम हैं। हंस को उल्लू ने फल, अखरोट व बनफशा के फूल खिलाए। उनको वह पहले ही जमा कर चुका था। भोजन का महत्व नहीं रह गया। सैनिकों की परेड का जादू अपना काम कर चुका था। हंसराज के दिल में उल्लू मित्र के लिए बहुत सम्मान पैदा हो चुका था।


उधर सैनिक टुकडी को वहां से कूच करने के आदेश मिल चुके थे। दूसरे दिन सैनिक अपना सामान समेटकर जाने लगे तो हंस ने कहा “मित्र, देखो आपके सैनिक आपकी आज्ञा लिए बिना कहीं जा रहे हैं।


उल्लू हडबडाकर बोला ” किसी ने उन्हें गलत आदेश दिया होगा। मैं अभी रोकता हूं उन्हें।” ऐसा कह वह ‘हूं हूं’ करने लगा।


सैनिकों ने उल्लू का घुघुआना सुना व अपशकुन समझकर जाना स्थगित कर दिया। दूसरे दिन फिर वही हुआ। सैनिक जाने लगे तो उल्लू घुघुआया। सैनिकों के नायक ने क्रोधित होकर सैनिकों को मनहूस उल्लू को तीर मारने का आदेश दिया। एक सैनिक ने तीर छोड़ा। तीर उल्लू की बगल में बैठे हंस को लगा। वह तीर खाकर नीचे गिरा व फडफडाकर मर गया। उल्लू उसकी लाश के पास शोकाकुल हो विलाप करने लगा। “हाय! मैंने अपनी झूठी शान के चक्कर में अपना परम मित्र खो दिया। धिक्कार हैं मुझे।”


उल्लू को आसपास की खबर से बेसुध होकर रोते देखकर एक सियार उस पर झपटा और उसका काम तमाम कर दिया।


*शिक्षा:-*

झूठी शान बहुत महंगी पडती हैं। कभी भी झूठी शान के चक्कर में मत पड़ो।

------------------------------------------------------

English translation :-

Never give up, I can


 *👇👇Today's motivational episode 👇👇 *



              * !!  false pride !!*


 ^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^



 A fort was built on a mountain top in a forest.  There was a huge cedar tree on the outside with a corner of the fort.  A unit of the army of that state was stationed in the fort.  An owl lived on a cedar tree.  In search of food, he would come down to the mowed pastures spread in the valley.  Many small creatures and moths were found in the tall grasses and shrubs of pastures, which the owl used to make food.  Nearby was a large lake, in which swans were inhabited.  The owl sat on the tree and stared at the lake.  He would be enchanted to swim and fly with swans.  He thought what a magnificent bird - Hans.  Absolutely milk-white, dumpling body, jugular neck, beautiful face and stunning eyes.  He had a great desire to befriend a swan.



 One day the owl landed on a bush on the banks of the lake on the pretext of drinking water.  A very gracious and gentle goose was swimming in the water nearby.  The swan came near the floating bush.



 The owl found an excuse to talk, "Hans ji, if you have my permission, drink water.  I am very thirsty. "



 Hans looked at her with surprise and said, "Friend!  Water is a boon given to all by nature.  No one has the right over this. "



 The owl drank water.  He then nodded as if he was disappointed.  Hans asked "Friend!  You come dissatisfied.  Didn't the thirst quench? "



 The owl said "Hey Hans!  The thirst for water was extinguished, but from your words I felt that you are the ocean of policy and knowledge.  His thirst has awakened in me.  How will she go out? "



 Hans smiled "Friend, you can come here anytime."  We will talk.  Thus what I know will be yours and I will learn something from you as well. "



 After this, swans and owls started meeting daily.  One day Hans tells the owl that he is in fact Hansraj, the king of swans.  After making his real acquaintance Hans invited his friend to take him home.  Shahi was chic.  Lotus and Nargis flower dishes were served for dinner and the owl did not know what were the rare food.  Later pearls were introduced in place of fennel-cardamom.  The owl was stunned.



 Now Hansraj brought the owl to the palace and started feeding and feeding.  Everyday feasts would fly.  He started feeling afraid that someday Hansraj should not break the friendship as an ordinary owl.



 Therefore, in order to keep himself at par with Hansraj, he falsely said that he too is the king of owls.  After telling a lie, the owl felt that it was also his duty to call Hansraj to his house.



 One day the owl looked closely at the activities taking place inside the fort and a tip came to his mind.  He understood the things of the fort very carefully.  Soldier schedules noted.  Then he went to Hans.  When he reached the lake, Hansraj was swimming in the water with some laughs.  On seeing the owl, Hans said, "Friend, you this time?"



 The owl replied "Yes friend!  I have come to take you today to show my house and make you my guest.  I have been your guest many times.  Give me a chance to serve as well. "



 Hans tried to avoid "Friend, what's the hurry?"  Will walk again sometime. "



 The owl said, "Today I won't go without you."



 Hansraj had to go with the owl.



 Pointing to the fort on the top of the mountain, the owl kept flying and said, "He is my fort."  Hans was very impressed.  When both of them landed on the tree housing the owl, the parade of the soldiers of the fort was about to begin.  Two soldiers started playing bugle on the turret.  The owl had missed the daily schedule of the fort's soldiers, so had brought Hansraj at the right time.  The owl said, “Look friend, my soldiers are playing bugle to welcome you.  After that my army will honor you by giving parades and salutes. "



 The parade took place as usual and the flag was saluted.  Hans understood that all of this is happening for him.  So Hans gagged and said, "Blessed are you my friend."  You are ruling like a mighty king. "



 The owl struck Hansraj, "I have ordered my soldiers that as long as my supreme friend Raja Hansraj is my guest, every day the parade of soldiers and soldiers came out.



 The owl knew that it was a daily job for the soldiers.  There are daily rules.  Owls fed fruits, walnuts and vines of flowers to the goose.  He had already deposited them.  The importance of food is no more.  The magic of the parade of soldiers had done its job.  Hansraj had a great respect for an owl friend in his heart.



 On the other hand, the troops had received orders to travel from there.  On the second day, the soldiers started packing their bags and Hans said, "Friend, look, your soldiers are going somewhere without taking your permission."



 The owl murmured, "Someone must have given them the wrong order."  I just stop them. "  Saying this, he started doing 'I am'.



 The soldiers heard the owl's roar and postponed it as a bad omen.  The same thing happened again the next day.  When the soldiers started leaving, the owl turned around.  The heroes of the soldiers were enraged and ordered the soldiers to shoot the wretched owl.  A soldier released an arrow.  Arrow felt Hans sitting next to the owl.  He fell down after eating an arrow and died.  The owl mourned near his corpse.  "Alas!  I lost my best friend because of my false pride.  Damn me. "



 Seeing the owl weeping indiscriminately from the surrounding news, a wolf pounced on him and did all his work.



 *Education:-*


 False pride is very expensive.  Never get caught in false pride.


 -----------------------------------------------------------


टिप्पणियाँ

Life Coach

21-10-2020 today's thought

13 November victory over errors

5 November 2020 today's story

16-10-2020 today thought.

12 Nov. Believe In Yourself

02-11-2020 today's story

14-10-2020 today story

7 November 2020 today's story

6 November 2020 today's story