Never give up, I can
*👇👇 आज का प्रेरक प्रसंग 👇👇*
*!! असली शिक्षा !!*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
एक बड़ी सी गाड़ी आकर बाजार में रूकी, कार में ही मोबाईल से बातें करते हुए महिला ने अपनी बच्ची से कहा, जा उस बुढिया से पूछ सब्जी कैंसे दी, बच्ची कार से उतरतें ही- अरें बुढिया ! यें सब्जी कैंसे दी?
40 रूपयें किलो, बेबी जी...
सब्जी लेते ही उस बच्ची ने सौ रूपयें का नोट उस सब्जी वाली को फेंक कर दिया और आकर कार पर बैठ गयी, कार जाने लगी तभी अचानक किसी ने कार के सीसे पर दस्तक दी, एक छोटी सी बच्ची जो हाथ में 60 रूपयें कार में बैठी उस औरत को देते हुए, बोलती हैं आंटी जी यें आपके सब्जी के बचें 60 रूपयें हैं, आपकी बेटी भूल आयी हैं। कार में बैठी औरत ने कहा तुम रख लों, उस बच्ची ने बड़ी ही मिठी और सभ्यता से कहा- नहीं आंटी जी हमारें जितने पैंसे बनते थें हमने ले लियें, हम इसे नहीं रख सकतें, मैं आपकी आभारी हूं, आप हमारी दुकान पर आए और आशा करती हूं कि सब्जी आपको अच्छी लगें, जिससे आप हमारें ही दुकान पर हमेशा आए। उस लड़की ने हाथ जोड़े और अपनी दुकान लौट गयी...
कार में बैठी महिला उस लड़की से बहुत प्रभावित हुई और कार से उतर कर फिर सब्जी की दुकान पर जाने लगी, जैसें ही वहाँ पास गयी, सब्जी वाली अपनी बच्ची को पूछते हुयें, तुमने तमीज से बात की ना, कोई शिकायत का मौका तो नहीं दिया ना..?
बच्ची ने कहा, हाँ माँ मुझे आपकी सिखाई हर बात याद है, कभी किसी बड़े का अपमान मत करो, उनसे सभ्यता से बात करो, उनकी कद्र करो, क्यूंकि बड़े-बुजर्ग बड़े ही होते हैं, मुझे आपकी सारी बात याद है और मैं सदैव इन बातों का स्मरण रखूंगी। बच्ची ने फिर कहा, अच्छा माँ अब मैं स्कूल चलती हूं, शाम में स्कूल से छुट्टी होते ही, दुकान पर आ जाऊंगी...
कार वाली महिला शर्म से पानी पानी थी, क्यूंकि एक सब्जी वाली अपनी बेटी को इंसानियत और बड़ों से बात करने के शिष्टाचार का पाठ सीखा रही थी और वह महिला अपनी बेटी को छोटा-बड़ा, ऊंच-नीच का मन में बीज बो रही थी..!!
*शिक्षा:-*
सबसे अच्छा तो वो कहलाता है जो आसमान पर भी रहता है और जमींन से भी जुड़ा रहता है। बस इंसानियत, भाईचारें, सभ्यता, आचरण, वाणी में मिठास, सब की इज्जत करने की सीख दीजिए अपने बच्चों को, क्यूंकि अब बस यहीं पढ़ाई है जो आने वाले समय में बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगी इसे पढ़ने, इसे याद रखने, इसे ग्रहण करने में और जीवन को उपयोगी बनानें में !!
*सदैव प्रसन्न रहिये।*
*जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।*
https://youtu.be/RKmKaFUG8gQ
#my_thoughts
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
------------------------------------------------------
English translation :-
Never give up, I can
* 👇👇 Today's motivational theme 👇👇 *
* !! Real Education !! *
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
A big car came and stopped in the market, while talking to the mobile in the car, the woman said to her girl, go and ask the old lady how to cancel the vegetable, the child should get out of the car - the old lady! Where can you give vegetable?
40 per Kg, Baby G ...
As soon as he took the vegetable, the girl threw a note of hundred rupees on the vegetable and came and sat on the car, started going to the car when suddenly someone knocked on the lead of the car, a little girl sitting in the car for 60 rupees in the hand While giving it to the woman, Auntie says that she has saved 60 rupees from your vegetable, your daughter has forgotten. The lady sitting in the car said, "Keep it, the girl said to a lot of faintness and decency - No aunt, we have taken all the pens we used to make, we cannot keep it, I am thankful to you, you came to our shop and I hope you like the vegetables, so that you always come to our shop. The girl folded her hands and returned to her shop ...
The lady sitting in the car was very impressed with that girl and got down from the car and started going to the vegetable shop, as soon as she passed there, you ask your child with the vegetable, you did not talk to Tamizh, no chance of complaint. Didn't you ..?
The girl said, yes mother, I remember everything you taught me, never insult someone older, talk to them civilly, appreciate them, because elders are very old, I remember everything about you and I always I will remember these things. The girl again said, "Good mother, now I go to school, I will come to the shop as soon as I am discharged from school in the evening ..."
The woman in the car was watering with shame, as her daughter with a vegetable was learning the lesson of mankind and the manners of talking to the elders, and that woman was sowing seeds in her daughter's small, big-hearted mind. . !!
*Education:-*
The best is called the one who lives on the sky and is also connected to the land. Just learn to respect humanity, brotherhood, civilization, conduct, sweetness in speech, respect for your children, because now this is the only study which will be very difficult in the coming times to read it, remember it, accept it In and make life useful !!
* Always be happy. *
* Whatever is received is sufficient. *
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
-----------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ