7 November 2020 today's story

Never give up, I can                  

🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻

*👇👇 आज का प्रेरक प्रसंग 👇👇*


               *!! परोपकार की ईंट !!*

         ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

                   

    


बहुत समय पहले की बात है. एक विख्यात ऋषि गुरुकुल में बालकों को शिक्षा प्रदान किया करते थे. उनके गुरुकुल में बड़े-बड़े राजा महाराजाओं के पुत्रों से लेकर साधारण परिवार के लड़के भी पढ़ा करते थे।


वर्षों से शिक्षा प्राप्त कर रहे शिष्यों की शिक्षा आज पूर्ण हो रही थी और सभी बड़े उत्साह के साथ अपने अपने घरों को लौटने की तैयारी कर रहे थे कि तभी ऋषिवर की तेज आवाज सभी के कानो में पड़ी, “आप सभी मैदान में एकत्रित हो जाएं।”


आदेश सुनते ही शिष्यों ने ऐसा ही किया।


ऋषिवर बोले, “प्रिय शिष्यों, आज इस गुरुकुल में आपका अंतिम दिन है. मैं चाहता हूँ कि यहाँ से प्रस्थान करने से पहले आप सभी एक दौड़ में हिस्सा लें.


यह एक बाधा दौड़ होगी और इसमें आपको कहीं कूदना तो कहीं पानी में दौड़ना होगा और इसके आखिरी हिस्से में आपको एक अँधेरी सुरंग से भी गुजरना पड़ेगा.”


तो क्या आप सब तैयार हैं?”


” हाँ, हम तैयार हैं ”, शिष्य एक स्वर में बोले.


दौड़ शुरू हुई.


सभी तेजी से भागने लगे. वे तमाम बाधाओं को पार करते हुए अंत में सुरंग के पास पहुंचे. वहाँ बहुत अँधेरा था और उसमें जगह-जगह नुकीले पत्थर भी पड़े थे जिनके चुभने पर असहनीय पीड़ा का अनुभव होता था.


सभी असमंजस में पड़ गए, जहाँ अभी तक दौड़ में सभी एक सामान बर्ताव कर रहे थे वहीं अब सभी अलग -अलग व्यवहार करने लगे; खैर, सभी ने ऐसे-तैसे दौड़ ख़त्म की और ऋषिवर के समक्ष एकत्रित हुए।


“पुत्रों ! मैं देख रहा हूँ कि कुछ लोगों ने दौड़ बहुत जल्दी पूरी कर ली और कुछ ने बहुत अधिक समय लिया, भला ऐसा क्यों ?”, ऋषिवर ने प्रश्न किया।


यह सुनकर एक शिष्य बोला, “ गुरु जी, हम सभी लगभग साथ-साथ ही दौड़ रहे थे पर सुरंग में पहुचते ही स्थिति बदल गयी... कोई दुसरे को धक्का देकर आगे निकलने में लगा हुआ था तो कोई संभल-संभल कर आगे बढ़ रहा था और कुछ तो ऐसे भी थे जो पैरों में चुभ रहे पत्थरों को उठा-उठा कर अपनी जेब में रख ले रहे थे ताकि बाद में आने वाले लोगों को पीड़ा ना सहनी पड़े… इसलिए सब ने अलग-अलग समय में दौड़ पूरी की.”


“ठीक है ! जिन लोगों ने पत्थर उठाये हैं वे आगे आएं और मुझे वो पत्थर दिखाएँ”, ऋषिवर ने आदेश दिया.

                        


आदेश सुनते ही कुछ शिष्य सामने आये और पत्थर निकालने लगे. पर ये क्या जिन्हें वे पत्थर समझ रहे थे दरअसल वे बहुमूल्य हीरे थे. सभी आश्चर्य में पड़ गए और ऋषिवर की तरफ देखने लगे.

 

“मैं जानता हूँ आप लोग इन हीरों को देखकर आश्चर्य में पड़ गए हैं.” ऋषिवर बोले।


“दरअसल इन्हें मैंने ही उस सुरंग में डाला था और यह दूसरों के विषय में सोचने वालों शिष्यों को मेरा इनाम है।”


पुत्रों यह दौड़ जीवन की भागम-भाग को दर्शाती है, जहाँ हर कोई कुछ न कुछ पाने के लिए भाग रहा है. पर अंत में वही सबसे समृद्ध होता है जो इस भागम-भाग में भी दूसरों के बारे में सोचने और उनका भला करने से नहीं चूकता है.

                   


*शिक्षा:-*

अतः यहाँ से जाते-जाते इस बात को गाँठ बाँध लीजिये कि आप अपने जीवन में सफलता की जो इमारत खड़ी करें उसमें परोपकार की ईंटें लगाना कभी ना भूलें, अंततः वही आपकी सबसे अनमोल जमा-पूँजी होगी।”

                       

------------------------------------------------------

English translation :-



 * 👇👇 Today's motivational theme 👇👇 *



 * !!  Philanthropy Brick !! *


     ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

                      




 Once upon a time.  A noted sage used to provide education to children in Gurukul.  In his gurukul, the big kings used to study from the sons of Maharajas to even ordinary family boys.



 The education of the disciples, who had been teaching for years, was being completed today and all were preparing to return to their homes with great enthusiasm when the loud voice of the sage was heard in everyone's ears, "All of you gather in the field  . "



 The disciples did the same on hearing the order.



 Rishiwar said, "Dear disciples, today is your last day in this Gurukul.  I want you all to participate in a race before leaving here.



 It will be an obstacle race and in this you have to jump somewhere and run in water somewhere and in the last part of it you will also have to go through a dark tunnel. "



 So are you all ready? "



 "Yes, we are ready", the disciple said in unison.



 The race started.



 Everyone started running fast.  They finally reached the tunnel crossing all obstacles.  There was a lot of darkness and there were also pointed stones in it, whose stinging felt unbearable pain.



 Everyone was in a dilemma, where till now everyone was behaving the same in the race, now all started behaving differently;  Well, everyone finished the race like this and gathered in front of the sage.



 "Sons!  I see that some people completed the race very quickly and some took too much time, why so? ”, Rishivar asked.



 On hearing this a disciple said, "Guruji, we were all running almost simultaneously, but the situation changed as soon as we reached the tunnel ... Some one was trying to push the other to get ahead and some managed to move  And there were others who were picking up the stinging stones in their pockets and keeping them in their pockets so that the people who came later would not have to suffer… so everyone completed the race at different times.  "



 "Okay !  Those who have picked up stones, come forward and show me those stones ”, Rishiwar ordered.



 On hearing the order, some disciples came in front and started removing stones.  But what were they thinking as stones? They were really precious diamonds.  Everyone was surprised and started looking at Rishiwar.




 "I know you are surprised to see these diamonds."  Rishivar said.



 "Actually I had put them in that tunnel and this is my reward for the disciples who think about others."



 Sons, this race represents the big part of life, where everyone is running to get something.  But in the end, he is the most prosperous person who does not fail to think and do good for others even in this part.



 *Education:-*


 So while going from here, tie the knot that you should never forget to put bricks of charity in the building of success in your life, eventually it will be your most precious deposit. "


 -----------------------------------------------------


टिप्पणियाँ

Life Coach

IPL 2021 AUCTION l indian Premier league

13 November victory over errors

14-10-2020 infinity

Today's wise thought (six secret tips to stay young forever)

18 November 2020 power of positive thoughts

12 Nov. Believe In Yourself

21-10-2020 today's thought

02-11-2020 today's story

Today's wise thought (Fear of driving and automatic :negative thoughts)

Today's wise thought ( 12th steps to acquire MIND-POWER) HINDI,ENGLISH