18 November 2020 power of positive thoughts

Never give up, I can


🎀आज का प्रेरक प्रसंग🎀

👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽

इस कहानी को पढ़कर सारी ज़िन्दगी की टेंशन खत्म हो जायेगी...👍👍👍


बस धैर्य ओर शांति से पढ़े


POWER OF POSITIVE THOUGHT

------------------------------------------------------

                    

एक व्यक्ति काफी दिनों से चिंतित चल रहा था जिसके कारण वह काफी चिड़चिड़ा तथा तनाव में रहने लगा था। वह इस बात से परेशान था कि घर के सारे खर्चे उसे ही उठाने पड़ते हैं, पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी के ऊपर है, किसी ना किसी रिश्तेदार का उसके यहाँ आना जाना लगा ही रहता है,

इन्ही बातों को सोच सोच कर वह काफी परेशान रहता था तथा बच्चों को अक्सर डांट देता था तथा अपनी पत्नी से भी ज्यादातर उसका किसी न किसी बात पर झगड़ा चलता रहता था।


एक दिन उसका बेटा उसके पास आया और बोला पिताजी मेरा स्कूल का होमवर्क करा दीजिये, वह व्यक्ति पहले से ही तनाव में था तो उसने बेटे को डांट कर भगा दिया लेकिन जब थोड़ी देर बाद उसका गुस्सा शांत हुआ तो वह बेटे के पास गया तो देखा कि बेटा सोया हुआ है और उसके हाथ में उसके होमवर्क की कॉपी है। उसने कॉपी लेकर देखी और जैसे ही उसने कॉपी नीचे रखनी चाही, उसकी नजर होमवर्क के टाइटल पर पड़ी।


होमवर्क का टाइटल था...


 "वे चीजें जो हमें शुरू में अच्छी नहीं लगतीं लेकिन बाद में वे अच्छी ही होती हैं।"


इस टाइटल पर बच्चे को एक पैराग्राफ लिखना था जो उसने लिख लिया था। उत्सुकतावश उसने बच्चे का लिखा पढना शुरू किया बच्चे ने लिखा था...


● मैं अपने फाइनल एग्जाम को बहुंत धन्यवाद् देता हूँ क्योंकि शुरू में तो ये बिलकुल अच्छे नहीं लगते लेकिन इनके बाद स्कूल की छुट्टियाँ पड़ जाती हैं।


● मैं ख़राब स्वाद वाली कड़वी दवाइयों को बहुत धन्यवाद् देता हूँ क्योंकि शुरू में तो ये कड़वी लगती हैं लेकिन ये मुझे बीमारी से ठीक करती हैं।


● मैं सुबह - सुबह जगाने वाली उस अलार्म घड़ी को बहुत धन्यवाद् देता हूँ जो मुझे हर सुबह बताती है कि मैं जीवित हूँ।


● मैं ईश्वर को भी बहुत धन्यवाद देता हूँ जिसने मुझे इतने अच्छे पिता दिए क्योंकि उनकी डांट मुझे शुरू में तो बहुत बुरी लगती है लेकिन वो मेरे लिए खिलौने लाते हैं, मुझे घुमाने ले जाते हैं और मुझे अच्छी अच्छी चीजें खिलाते हैं और मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मेरे पास पिता हैं क्योंकि मेरे दोस्त सोहन के तो पिता ही नहीं हैं।


बच्चे का होमवर्क पढने के बाद वह व्यक्ति जैसे अचानक नींद से जाग गया हो। उसकी सोच बदल सी गयी। बच्चे की लिखी बातें उसके दिमाग में बार बार घूम रही थी। खासकर वह last वाली लाइन। उसकी नींद उड़ गयी थी। फिर वह व्यक्ति थोडा शांत होकर बैठा और उसने अपनी परेशानियों के बारे में सोचना शुरू किया।


●● मुझे घर के सारे खर्चे उठाने पड़ते हैं, इसका मतलब है कि मेरे पास घर है और ईश्वर की कृपा से मैं उन लोगों से बेहतर स्थिति में हूँ जिनके पास घर नहीं है।


●● मुझे पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठानी पड़ती है, इसका मतलब है कि मेरा परिवार है, बीवी बच्चे हैं और ईश्वर की कृपा से मैं उन लोगों से ज्यादा खुशनसीब हूँ जिनके पास परिवार नहीं हैं और वो दुनियाँ में बिल्कुल अकेले हैं।


●● मेरे यहाँ कोई ना कोई मित्र या रिश्तेदार आता जाता रहता है, इसका मतलब है कि मेरी एक सामाजिक हैसियत है और मेरे पास मेरे सुख दुःख में साथ देने वाले लोग हैं।


हे ! मेरे भगवान् ! तेरा बहुंत बहुंत शुक्रिया ••• 

मुझे माफ़ करना, मैं तेरी कृपा को पहचान नहीं पाया।


इसके बाद उसकी सोच एकदम से बदल गयी, उसकी सारी परेशानी, सारी चिंता एक दम से जैसे ख़त्म हो गयी। वह एकदम से बदल सा गया। वह भागकर अपने बेटे के पास गया और सोते हुए बेटे को गोद में उठाकर उसके माथे को चूमने लगा और अपने बेटे को तथा ईश्वर को धन्यवाद देने लगा


हमारे सामने जो भी परेशानियाँ हैं, हम जब तक उनको नकारात्मक नज़रिये से देखते रहेंगे तब तक हम परेशानियों से घिरे रहेंगे लेकिन जैसे ही हम उन्हीं चीजों को, उन्ही परिस्तिथियों को सकारात्मक नज़रिये से देखेंगे, हमारी सोच एकदम से बदल जाएगी, हमारी सारी चिंताएं, सारी परेशानियाँ, सारे तनाव एक दम से ख़त्म हो जायेंगे और हमें मुश्किलों से निकलने के नए - नए रास्ते दिखाई देने लगेंगे।


*अगर आपको  बात अच्छी लगे तो उसका अनुकरण करके जिन्दगीको खुशहाल बनाइये..!!*

------------------------------------------------------

English translation :-

POWER OF POSITIVE THOUGHT


 -----------------------------------------------------



 A person was worried for a long time, due to which he started living very irritable and tense.  He was upset that he has to bear all the expenses of the house, the responsibility of the whole family is on him, some relative is going to come to him,



 Thinking these things, he used to get very upset and used to scold the children often and he would keep fighting with his wife on some or the other thing.



 One day his son came to him and said father do my school homework, the person was already under stress, he scolded the son but after a while his anger subsided when he went to the son and saw  That son is asleep and has a copy of his homework in his hand.  He looked at the copy and as soon as he wanted to put the copy down, he looked at the title of the homework.



 The title of the homework was…



 "Things that we don't like initially, but later they are good."



 On this title, the child had to write a paragraph which he had written.  Curiously, he started reading the child's writing. The child had written ...



 ● I thank my final exam very much, because initially they do not look good at all, but after these they have school holidays.



 ● I thank the bitter medicines with bad taste because at first they seem bitter but they cure me from the disease.



 ● I thank you very much for the morning alarm clock that tells me every morning that I am alive.



 ● I also thank God very much who gave me such a good father because his scolding initially makes me feel bad but he brings toys for me, takes me to roam and feeds me good things and gives me this thing  I am happy that I have a father because my friend Sohan has no father.



 After reading the child's homework, the person suddenly woke up from sleep.  His thinking was changed.  The things written by the child were wandering in his mind again and again.  Especially that last line.  He had lost sleep.  Then the person sat down a bit and started thinking about his problems.



 ●● I have to bear all the expenses of the house, it means that I have a house and by the grace of God I am in a better position than those who do not have a home.



 ●● I have to bear the responsibility of the whole family, it means that I have a family, wife and children, and by the grace of God, I am more fortunate than those who do not have family and are completely alone in the world.



 ●● I have a friend or relative come and go, it means that I have a social status and I have people who support me in my happiness and sorrow.



 Hey!  My god  Thank you so much •••


 Forgive me, I did not recognize your grace.



 After this, his thinking changed completely, all his troubles, all the worries ended like a sudden.  He changed completely.  He ran to his son and picked up the sleeping son in his lap and kissed his forehead and thanked his son and God.



 Whatever problems we face, we will be surrounded by troubles as long as we keep looking at them negatively, but as soon as we see the same things, the same situations with a positive view, our thinking will change completely, all our worries,  All the problems, all the stresses will be eradicated and we will start to see new ways to get out of the difficulties.



 * If you like the talk, then make life happy by following it .. !! *


टिप्पणियाँ

Life Coach

21-10-2020 today's thought

13 November victory over errors

5 November 2020 today's story

24-10-2020 today's story

16-10-2020 today thought.

12 Nov. Believe In Yourself

02-11-2020 today's story

14-10-2020 today story

7 November 2020 today's story

6 November 2020 today's story