19 Nov 2020 And then I won

Don't give up, I can


और_फिर_मैं_जीत_गया

----------------------------------

                 

जिन्दगी उलझनों से भरी थी। दोस्तों और अपनों ने भी किनारा कर लिया था। भाग्य रेखाओं में अनावश्यक विकृति आ गयी थी। मैं दूसरों की सफलता की कहानियां कुढ़न के साथ सुनता था। मुझे लगता था मैं अब फीता छूने तक नहीं दौड़ सकता। कदम थक गए थे।

एक प्रातःकाल 'सूर्यनमस्कार' करते समय सूरज ने टोका कि आज तुम लेट हो। करोड़ों वर्षों से समय को अपने इर्द-गिर्द घुमाने वाले उस सूरज के तेज को देखकर विश्वास दृढ़ हो गया कि जीवन एक ही बार मिला है और यह बहुमूल्य है। निस्तेज जीवन का कोई मूल्य नहीं। नियंत्रण की डोरियां थामकर मैंने जीवन जीना शुरू किया। 

सबसे पहले कई लोगों के प्रति पाली गयी नफरतों को दिल से साफ किया। फिर खुद पर यकीन किया कि मैं वे सारे काम कर सकता हूँ जो मैं सोचता हूँ। फिर मैंने वक्त को सम्मान देना शुरू किया। जब भी वह (वक्त) मुझे मिलता, मैं व्यस्तता में उसके साथ घुलमिल कर दूध-पानी की तरह एक हो जाते थे। वक्त मेरे इस अपनेपन से इतना प्रसन्न हुआ कि मुझसे और अधिक मिलने लगा।

मुझे हर शाम सोते समय यह संतुष्टि होने लगी कि मैं कुछ पा रहा हूँ। नहाते समय होठों पर अब गीत सजने लगे। मुश्किलें अब भी आती थी लेकिन अब उनका नामकरण मैं करता था। जो 'ठरकी' हुआ करती थी उनको 'टल्ली' सुनना पसन्द नहीं आया। लाचार मुश्किलें गुमनामियों के अंधेरों में गुम हो गयी।

मैंने साहस बटोर कर बड़ा सोचना शुरू किया। बड़े लोगों से मिलने लगा। उनसे सीखने लगा। खुद से सीखने लगा। अवसरों में अवसर तलाशने लगा। मैंने जीवन शैली बदल कर जीने की अपनी एक शैली बनायी। झुनझुने की ललचाने वाली आवाज अब सुनाई नहीं देती थी उसका सतरंगी रंग दिखाई नहीं देता था।

आंखों और कानों में अभी भी सब कुछ अच्छा नहीं पड़ता था पर अब मस्तिष्क ने उन सबकी विवेचना का तरीका बदल दिया। मैंने भी सोचा सीखता कब तक रहूँगा अब खुद उदाहरण बन कर दुनियां को कुछ सिखाऊंगा। कष्ट को आनन्द में बदलने वाले इस सफर में चंद किताबें, चंद आदतें, चंद अपने, कुछ टोकने वाले खास मित्र और बदले हुए 'मैं' ने सटीक योजना के साथ सटीक समर्पण भाव से निरन्तरता के साथ काम किया....

....और फिर मैं जीत गया।

                 

                    

------------------------------------------------------

English translation :-

AND THEN I Won

--------------------------------

Life was full of complications.  Friends and loved ones had also left.  There was unnecessary distortion in the fate lines.  I used to listen to others' success stories with giddiness.  I used to think that I can no longer run till I touch the lace.  Kadam was tired.


 While doing 'Suryanamaskar' one morning, Suraj interrupted that today you are late.  Seeing the glory of that sun, which has revolved the time around itself for millions of years, has strengthened the belief that life is found once and it is precious.  There is no value of languid life.  I started living by holding the cords of control.


 First of all, he cleansed the hatreds towards many people.  Then convinced myself that I can do all the work that I think.  Then I started honoring time.  Whenever I would get that (time), I used to mix with him in the busyness and become like milk and water.  The time was so happy with my familiarity that I started meeting more.


 While sleeping every evening, I started feeling satisfied that I was getting something.  Now, songs started getting decorated on the lips while taking bath.  Difficulties were still there, but now I used to name them.  Those who used to be 'tharki' did not like to hear 'talli'.  Forlorn difficulties were lost in the darkness of the anonymous.


 I started thinking about it with great courage.  Started meeting big people.  Started learning from them.  Started learning from himself.  Started looking for opportunities in opportunities.  I made a style of living by changing my lifestyle.  The enticing sound of the tingling was no longer heard, its colorful color was not visible.


 Everything was still not good in the eyes and ears, but now the brain changed the way they interpreted all of them.  I too thought how long I would learn; now I will teach myself to the world by being an example myself.  In this journey that turns suffering into joy, a few books, a few habits, a few apnea, a few interrupting friends and the changed 'I' have worked relentlessly with the exact devotion with the right plan ....


 .... and then I won.

                 


टिप्पणियाँ

Life Coach

21-10-2020 today's thought

13 November victory over errors

5 November 2020 today's story

24-10-2020 today's story

16-10-2020 today thought.

12 Nov. Believe In Yourself

02-11-2020 today's story

14-10-2020 today story

7 November 2020 today's story

6 November 2020 today's story