6 November 2020 today's story

Never give up, I can

🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻

*आज का प्रेरक प्रसङ्ग*


        *!! मेहनत बनाती हैं !!*

        *!! असंभव को संभव !!*

  --------------------------------------------

                     


हर व्यक्ति के जीवन में कुछ कार्य ऐसे जरुर होते हैं जिन्हें करना हमेशा असंभव ही लगता है.. और जब कोई दूसरा व्यक्ति आकर उसी असंभव काम को संभव करके दिखा देता है तो हमें लगता है कि यार वो बहुत लकी है। दरअसल, असंभव कार्य को करने के लिए जितनी कठोर मेहनत की आवश्यकता होती है, उतनी आपने कभी की ही नहीं.. कोई भी काम असंभव नहीं होता, बल्कि थोडा कठिन होता है| जब कोई काम इतना कठिन होता है जिसे हम आसानी से नहीं कर सकते तो बस हम उसे असंभव कहने लगते हैं।


यही असंभव शब्द जब हमारे दिमाग में बैठ जाता है तो हम फिर प्रयास करना ही बंद कर देते हैं| आपको याद होगा कि पहले वन डे क्रिकेट में 300 रन बनाना, किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ी बात होती थी, अगर किसी टीम ने 300 रन बना लिए तो उसकी जीत निश्चित हो जाती थी क्यूंकि उस समय तक 300 रन को पछाड़ना असंभव सा प्रतीत होता था| लेकिन समय बदला, नए लोग आये… पिच पर रन तेजी से बनने लगे और आज तो वन डे में 300 रन बनाना बहुत मामूली सी बात है, अब तो लोग 400 रन को भी पछाड़ देते हैं| 


पहले वन डे में शतक बनाने पर बहुत तारीफें होती थीं और वन डे में दोहरा शतक लगाना तो असंभव ही था| उसके बारे में तो कोई सोचता भी नहीं था… लेकिन हमारे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लोगों के इस भ्रम को तोडा और वन डे में 200 रन बनाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया.. और ये कहानी यहीं नहीं रुकी, कुछ ही दिन बाद विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने भी दोहरा शतक लगा दिया| इसके बाद 200 रन कई लोग अब बना चुके हैं|


शिक्षा:-

तो मित्रों असंभव तो कुछ था ही नहीं.. बल्कि काम बेहद कठिन था इसलिए हम उसे असंभव मान बैठे| कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर आपने असंभव मान लिया…

अरे कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर आपने प्रयास नहीं किया…

कोई फर्क नहीं पड़ता.. अगर आपने हिम्मत छोड़ दी लेकिन एक बात याद रखना.. एक ना एक दिन एक ऐसा शख्स आयेगा जो इस असंभव को संभव बना कर दिखा देगा.. और ऐसा करके वो शख्स दुनिया में छा जायेगा और सिर्फ यही बोलोगे कि वो लकी है|

 

दुनिया में मेहनत करने वालों की कमी नहीं है| आप नहीं तो कोई और सही.. असंभव के चक्रव्यूह को कोई आकर चुटकियों में ढेर कर देगा| तो मित्रों, असंभव शब्द को अपने मन, मष्तिष्क से निकाल दीजिये क्यूंकि यह शब्द आपको आगे बढ़ने से रोक रहा है|

       


------------------------------------------------------

English translation :-



 * Today's motivational event *



 * !!  Work hard !! *


 * !!  Impossible to possible !! *


  -- -------------------------------------------- --

               



 There are definitely some tasks in every person's life that they always find impossible to do .. And when another person comes and shows the impossible work possible, then we think that man is very lucky.  Actually, you have never done as much hard work required to do an impossible task .. Nothing is impossible, but it is a little difficult.  When something is so difficult that we cannot do it easily, then we just call it impossible.



 When this impossible word sits in our mind, we stop trying again.  You will remember that in the first one-day cricket, scoring 300 runs was a big thing for any team, if a team scored 300 runs then their victory would be sure because by that time it was impossible to beat 300 runs.  Used to be  But time changed, new people came… Runs started being made fast on the pitch and today it is a very minor thing to score 300 runs in one day, now people beat even 400 runs.



 In the first ODI, there were many compliments on scoring a century and it was impossible to score a double century in ODIs.  Nobody thought about that… but our master blaster Sachin Tendulkar broke this illusion of people and set a record by scoring 200 runs in one day .. And this story did not stop here, just a few days later the explosive batsman Sehwag  Also hit a double century.  After this, many people have now scored 200 runs.



 Education:-


 So friends, there was nothing impossible .. But the work was very difficult, so we considered it impossible.  It does not matter if you considered it impossible…


 Oh no matter if you didn't try…


 Doesn't matter .. If you give up courage but remember one thing .. One day a person will come who will make this impossible possible .. And by doing this, that person will be swept into the world and will only say that  That he is lucky.




 There is no shortage of hard workers in the world.  If you are not, someone else is right .. Someone will come in the circle of impossible  So friends, remove the impossible word from your mind and brain because this word is preventing you from moving forward.


 -----------------------------------------------------


टिप्पणियाँ

Life Coach

21-10-2020 today's thought

13 November victory over errors

5 November 2020 today's story

24-10-2020 today's story

16-10-2020 today thought.

12 Nov. Believe In Yourself

02-11-2020 today's story

14-10-2020 today story

7 November 2020 today's story