5 November 2020 today's story

Never give up, I can

*आज का प्रेरक प्रसंग*



                   *आत्म मूल्यांकन-*

     ==========================

                    

                   


एक बार एक व्यक्ति कुछ पैसे निकलवाने के लिए बैंक में गया। उसने एक लाख चालीस हज़ार रुपए निकलवाए थे। उसे पता था कि कैशियर ने ग़लती से एक लाख चालीस हज़ार रुपए देने के बजाय एक लाख साठ हज़ार रुपए उसे दे दिए हैं लेकिन उसने ये आभास कराते हुए कि उसने पैसे गिने ही नहीं और कैशियर की ईमानदारी पर उसे पूरा भरोसा है चुपचाप पैसे रख लिए।


इसमें उसका कोई दोष था या नहीं लेकिन पैसे बैग में रखते ही 20,000 अतिरिक्त रुपयों को लेकर उसके मन में  उधेड़ -बुन शुरू हो गई। एक बार उसके मन में आया कि फालतू पैसे वापस लौटा दे लेकिन दूसरे ही पल उसने सोचा कि जब मैं ग़लती से किसी को अधिक पेमेंट कर देता हूँ तो मुझे कौन लौटाने आता है ???


लेकिन इंसान के अन्दर सिर्फ दिमाग ही तो नहीं होता… दिल और अंतरात्मा भी तो होती है… रह-रह कर उसके अंदर से आवाज़ आ रही थी कि तुम किसी की ग़लती से फ़ायदा उठाने से नहीं चूकते और ऊपर से बेईमान न होने का ढोंग भी करते हो। क्या यही ईमानदारी है?


उसकी बेचैनी बढ़ती जा रही थी। अचानक ही उसने बैग में से बीस हज़ार रुपए निकाले और जेब में डालकर बैंक की ओर चल दिया।


रुपए पाकर कैशियर ने चैन की सांस ली। उसने कस्टमर को अपनी जेब से हज़ार रुपए का एक नोट निकालकर उसे देते हुए कहा, ‘‘भाई साहब आपका बहुत-बहुत आभार! आज मेरी तरफ से बच्चों के लिए मिठाई ले जाना। प्लीज़ मना मत करना।”


‘‘भाई आभारी तो मैं हूँ आपका और आज मिठाई भी मैं ही आप सबको खिलाऊँगा, ’’ कस्टमर ने बोला।


कैशियर ने पूछा, ‘‘ भाई आप किस बात का आभार प्रकट कर रहे हो और किस ख़ुशी में मिठाई खिला रहे हो?’’


कस्टमर ने जवाब दिया,  ‘‘आभार इस बात का कि बीस हज़ार के चक्कर ने मुझे आत्म-मूल्यांकन का अवसर प्रदान किया। आपसे ये ग़लती न होती तो न तो मैं द्वंद्व में फँसता और न ही उससे निकल कर अपनी लोभवृत्ति पर क़ाबू पाता। यह बहुत मुश्किल काम था। घंटों के द्वंद्व के बाद ही मैं जीत पाया। इस दुर्लभ अवसर के लिए आपका आभार।”

                   



*शिक्षा;-*

मित्रों, कहाँ तो वो लोग हैं जो अपनी ईमानदारी का पुरस्कार और प्रशंसा पाने का अवसर नही चूकते और कहाँ वो जो औरों को पुरस्कृत करते हैं। ईमानदारी का कोई पुरस्कार नहीं होता अपितु ईमानदारी स्वयं में एक बहुत बड़ा पुरस्कार है। अपने लोभ पर क़ाबू पाना कोई सामान्य बात नहीं। ऐसे अवसर भी जीवन में सौभाग्य से ही मिलते हैं अतः उन्हें गंवाना नहीं चाहिए अपितु उनका उत्सव मनाना चाहिए ।

------------------------------------------------------

English translation :-

Today's Inspirational Context *




             * Self Assessment *


     ==========================

                    




 Once a person went to the bank to withdraw some money.  He had withdrawn one lakh and forty thousand rupees.  He knew that the cashier had mistakenly given one lakh and sixty thousand rupees to him instead of giving one lakh and forty thousand rupees, but he kept the money silently, giving the impression that he did not count the money and he trusted the honesty of the cashier.  .



 Whether he had any fault in it or not, but when he kept the money in the bag, he started to fumble with 20,000 extra rupees.  Once it came to his mind to return the surplus money but the second moment he thought that when I accidentally make more payments to someone, then who comes to return me ???



 But there is not only a mind inside a human being… there is also a heart and a conscience… there was a voice coming from inside it that you do not miss to take advantage of someone’s mistake and pretend not to be dishonest from above.  Do you.  Is this honesty?



 His restlessness was increasing.  Suddenly he took out twenty thousand rupees from the bag and put it in his pocket and walked towards the bank.



 The cashier breathed peacefully after receiving the money.  Giving the customer a note of a thousand rupees from his pocket and giving it to him, he said, "Thank you very much brother!  Today I bring sweets for the children.  Please don't refuse. "



 "Brother, I am thankful to you and today I will also feed you all sweets," the customer said.



 The cashier asked, "Brother, what are you thanking and in which happiness you are feeding sweets?"



 The customer replied, "Thankful that the affair of twenty thousand gave me an opportunity to self-assess.  If you had not made this mistake, I would not have got into a duality, nor would I have overcome my popularity.  It was a difficult task.  Only after hours of duel did I win.  Thank you for this rare opportunity. "




 *Education;-*


 Friends, where are those people who do not miss the opportunity to get their honesty award and praise and where those who reward others.  There is no reward for honesty, but honesty is a huge prize in itself.  It is not normal to control your greed.  Such opportunities are also fortunate in life, so they should not be lost but should be celebrated.

                       

 -----------------------------------------------------


टिप्पणियाँ

Life Coach

21-10-2020 today's thought

13 November victory over errors

24-10-2020 today's story

16-10-2020 today thought.

12 Nov. Believe In Yourself

02-11-2020 today's story

14-10-2020 today story

7 November 2020 today's story

6 November 2020 today's story